Advertisement
06 August 2016

आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी मामले में असम कोर्ट ने राहुल को भेजा समन

आउटलुक फाइल फोटो

असम के कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय हजारिका ने राहुल को 21 सितंबर को तलब कर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मुकदमे का सामना करने को कहा है। इस धारा के तहत मानहानि करने पर आरोपी को दो वर्ष तक की कैद या जुर्माना अथवा दोनों का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष पर पिछले वर्ष बारपेटा में मंदिर में प्रवेश को लेकर आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए मामला चल रहा है। इससे पहले दो अगस्त को मामले की सुनवाई करने के बाद अदालत ने अपना फैसला आज के लिए टाल दिया था।

आरएसएस के कार्यकर्ता अंजन बोरा ने राहुल के खिलाफ कामरूप के सीजेएम की अदालत में आपराधिक मानहानि मामला दायर कर आरोप लगाया था कि बारपेटा सतरा में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाकर संगठन की छवि को खराब किया है। बारपेटा सतरा 16वीं सदी का वैष्णो मंदिर है। राहुल ने 12 दिसंबर 2015 को अपने असम दौरे के बाद दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असम, आरएसएस, टिप्पणी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, राहुल गांधी, आरोपी, समन, आपराधिक मानहानि मामला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संजय हजारिका, भारतीय दंड संहिता, आरएसएस कार्यकर्ता, Assam, RSS, Rahul Gandhi, Congress vice president, Summon, Accuse, Criminal defamation case, Chief Ju
OUTLOOK 06 August, 2016
Advertisement