Advertisement
06 August 2017

राहुल गांधी की कार पर हमला: विरोध में गोवा कांग्रेस मोदी और शाह को भेजेगी चूड़ियां

FILE PHOTO

गुजरात में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुए हमले के विरोध में गोवा महिला कांग्रेस का कहना है कि वह पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चूड़ियां भेजेगी। सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष प्रतिमा कोटिन्हो ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम अपने घरों से जमा की गई चूड़ियों के डिब्बे प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और हमारे नेता की कार पर पत्थर फेंकने वाले को भेजेंगे।’’ उन्होंने कहा, “बाढ़ से पीड़ित लोगों को दिलासा देने गए व्यक्ति पर पत्थर फेंकना कायरतापूर्ण काम है।” प्रतिमा कोटिन्हो ने आगे कहा, ‘‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है। कोई कहीं भी बिना डरे जा सकता है। भाजपा को पता होना चाहिए कि जिस गांधी परिवार के लोगों ने देश के लिए जीवन का बलिदान दिया है, वह ऐसे हमलों से नहीं डरेंगे।’’

गौरतलब है कि शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के दौरे के बीच कुछ लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर कथित रूप से पत्थर फेंका था। गुजरात पुलिस ने राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के आरोप में जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ को गिरफ्तार किया।  . कांग्रेस नेताओं का का कहना है कि जयेश भाजपा युवा मोर्चा का स्थानीय पदाधिकारी है।

 

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Attack, Rahul Gandhi, car: Goa, Congress, bangles, Modi, Shah
OUTLOOK 06 August, 2017
Advertisement