मणिशंकर अय्यर बोले, मोदी को हटाओ तभी कश्मीर पर बनेगी बात
कश्मीर मसले पर चल रहे विवाद में उनकी पार्टी कांग्रेस की राय जानने के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें ले आओ, इन्हें हटाओ।’ अय्यर का यह बयान हाल ही में पेरिस पर हुए आतंकवादी हमलों पर विवादित बयान देने के बाद आया है। शुक्रवार को पेरिस में आतंकवादी हमले में 158 लोग मारे गए थे और इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर ने कहा था, ‘पश्चिमी देशों में मुस्लिम विरोधी खौफ तत्काल खत्म होना चाहिए। फ्रांस में रहने वाले मुस्लिमों को यह आश्वासन मिलना चाहिए कि वे भी उस देश के नागरिक हैं। हमें यह सोचना चाहिए कि ऐसे हालात क्यों उत्पन्न होते हैं?’
हालांकि अय्यर के इस बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आजम खां को बर्खास्त करने की मांग की जिन्होंने आतंकी हमले पर विवादित बयान दिए थे। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, ‘हम मणिशंकर अय्यर के बयानों से ताल्लुक नहीं रखते। उन्हें सोच-समझकर बयान देना चाहिए। इस अमानवीय कृत्य को आप किसी तरीके से जायज नहीं ठहरा सकते जिसमें कई सारे निर्दोष मारे गए हैं।’ लोकसभा चुनाव के दौरान भी अय्यर ने मोदी को चायवाला कहकर चौतरफा आलोचना झेल चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी कभी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। लेकिन वह यदि चाहें तो चाय बेच सकते हैं और हम उन्हें जगह भी दे देंगे।’