जया प्रदा पर विवादित बयान देकर घिरे आजम, अब कहा- दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजी चरम पर है। अब रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जया प्रदा पर विवादित बयान देने को लेकर समाजवादी पार्टी नेता और पार्टी उम्मीदवार आजम खान चौतरफा घिर गए हैं। इसे लेकर महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है वहीं क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि अब आजम का कहना है कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया। आजम ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और अगर वह दोषी साबित होते हैं तो चुनाव से हाथ पीछे कर लेंगे।
रविवार को रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने जया का नाम लिए बगैर वहां मौजूद लोगों से पूछा, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे?' आजम ने कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है।
‘दोषी साबित हुए तो चुनाव नहीं लड़ेंगे'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आजम ने जोर देकर कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था और यदि वह दोषी साबित हुए तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं रामपुर से नौ बार विधायक और एक बार मंत्री रहा हूं। मुझे पता है क्या कहना है। यदि कोई यह साबित कर दे कि मैंने किसी नाम लिया और किसी का नाम लेकर अपमान किया। अगर यह साबित होता है, तो मैं चुनाव से हाथ पीछे कर लूंगा।'
‘मैं दिल्ली के एक व्यक्ति का जिक्र कर रहा था....’
आजम खां ने कहा कि मैं दिल्ली के एक व्यक्ति का जिक्र कर रहा था जो अस्वस्थ है, जिसने कहा था, मैं 150 राइफलें लेकर आया था और अगर मैंने आजम को देखा होता तो मैं उसे गोली मार देता। उसके बारे में बात करते हुए, मैंने कहा, 'लोगों को जानने में काफी समय लगा और बाद में पता चला कि वह आरएसएस शॉर्ट्स पहने हुए था'
जया का पलटवार
आजम खान द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने पलटवार किया है। जया ने कहा कि मैं आजम के डर से रामपुर छोड़कर नहीं जाऊंगी और उसे हराकर बताऊंगी की जया प्रदा क्या है। कभी आजम खान को राखी बांधने वाली जया ने कहा, 'अब वह मेरा भाई नहीं है।' जया ने कहा, 'यह मेरे लिए नया नहीं है। आपको याद होगा कि मैं 2009 में उनकी पार्टी से प्रत्याशी थी, तब भी उन्होंने मेरे लिए ऐसी बातें की, लेकिन किसी ने मुझे सपॉर्ट नहीं किया। मैं एक महिला हूं। उसने जो कहा वह मैं अपनी जुबान से बोल भी नहीं सकती हूं।'
सुषमा ने कहा-भीष्म वाली गलती ना करें मुलायम
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने द्रौपदी के चीरहरण से तुलना करते हुए मुलायम सिंह यादव से कहा है कि वह भीष्म पितामह की तरह मौन साधने की गलती ना करें। सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'मुलायम भाई- आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।' सुषमा ने ट्वीट में अखिलेश यादव, जया भादुरी और डिंपल यादव को भी टैग किया है।
कांग्रेस ने भी की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने भी आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए चुनाव आयोग और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, 'जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी का स्तर भद्दा और तुच्छ है। ऐसे बयान एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है। आशा करता हूं कि चुनाव आयोग और अखिलेश यादव इसका संज्ञान लेंगे और कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।'
महिला आयोग ने की आलोचना
आजम खान के इस बयान पर महिला आयोग ने आपत्ति जताई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने खान की टिप्पणी को बेहद शर्मनाक करार दिया और कहा कि महिला आयोग उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। वहीं, भाजपा ने इसे निहायत अभद्र और आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि यह राजनीति के स्तर में गिरावट की पराकाष्ठा है।