नेताओं के बिगड़े बोल, तेज प्रताप ने दी धमकी, बीजेपी के मंत्री ने पाप को बताया कैंसर की वजह
राजनीतिक विमर्श का स्तर दिनोदिन गिरता जा रहा है। जमीनी मुद्दों पर बात करने के बजाय हमारे नेता बेतुकी बातों पर ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहे हैं। इस तरह बेमतलब के बयान देने में प्रायः हर राजनीतिक दल के नेता आगे आ रहे हैं। एक तरफ जहां दुनिया के लाखों लोग कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा का मानना है कि कुछ लोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से इसलिए ग्रस्त हैं, क्योंकि उन्होंने अतीत में पाप किये हैं और यह ईश्वर का न्याय है।
God makes us suffer when we sin. Sometimes we come across young people suffering with cancer. If you see th background you will come to know that it is divine justice. We have to suffer divine justice: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma in Guwahati (21.11.17) pic.twitter.com/U2ZS5LI1vO
— ANI (@ANI) 22 November 2017
शर्मा ने गुवाहाटी में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब हम पाप करते हैं तो भगवान हमें सजा देता है। कई बार हम देखते हैं कि युवाओं को कैंसर हो गया या कोई युवा हादसे का शिकार हो गया। अगर आप पृष्ठभूमि देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह ईश्वर का न्याय है और कुछ नहीं। हमने ईश्वर के न्याय का सामना करना होगा।’’
वहीं तेज प्रताप यादव ने एक सभा में सुशील मोदी को मारने की धमकी दी है। तेज प्रताप ने चेतावनी दी कि वो घर में घुसकर मारेंगे।
We are not scared our fight will go on, will enter his house & beat him up. If I go to his son's marriage I will expose him: Tej Pratap Yadav on Bihar Dy CM Sushil Modi pic.twitter.com/WNPvyDxAIi
— ANI (@ANI) 22 November 2017
औरंगाबाद की एक जनसभा में तेज प्रताप ने कहा, “सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण देने के लिए कॉल किया था। अगर वो हमको बुलाए तो हम वहीं पोल खोल देंगे। हमारी लड़ाई जारी है। हम नहीं मानेंगे।”
तेजप्रताप ने मंच से कहा, “हम वार करेंगे और हम उसके घर में घुसकर मारेंगे. हम रुकने वाले नहीं है। हम शादी समारोह में ही सभा करेंगे, तोड़ फोड़ करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे।”
इन दोनों नेताओं के बयान को लेकर काफी आलोचना हो रही है। हालांकि हिमंत विश्व शर्मा के अनुसार उन्होंने बस यह कहा था कि हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि पिछले जन्म के कर्मों से मनुष्य के दु:ख जुड़े हुए हैं।
Sir, please do not distort. Simply I said that Hinduism believe in karmic law and human sufferings are linked to karmic deficiency of past life.Don’t you belief that too?Of course in your party I do not know whether Hindu philosophy can be discussed at all https://t.co/P7CMBIRCYQ
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) 22 November 2017