15 April 2025
मानहानि मामला: सत्येंद्र जैन की याचिका पर मांगा जवाब, बांसुरी स्वराज को चार सप्ताह का वक्त मिला
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज को, उनके खिलाफ मानहानि के आरोप में मुकदमा चलाने के आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के अनुरोध वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया।
जैन ने स्वराज के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने वाले अधीनस्थ अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की है।