Advertisement
08 May 2016

फ्लोर टेस्ट से पहले उत्‍तराखंड में स्टिंग का एक और डंक

ताजा स्टिंग एक समाचार चैनल ने किया है। जिसमें कांग्रेस नेता और हरीश रावत के करीबी मदन बिष्‍ट तथा बागी कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत के बीच बातचीत शामिल है। स्टिंग वीडियाे में बिष्‍ट ने दावा किया है कि हरीश रावत ने विधायकों को 25-25 लाख रुपए दिए है। चैनल समाचार प्‍लस ने अपने स्टिंग में दावा किया है कि कांग्रेस के 12 विधायकों को एकजुट रखने के लिए लाखों रुपए दिए गए हैं। इसी चैनल ने रावत का खरीद फरोख्‍त से जुड़ा एक और स्टिंग पहले जारी किया था। जिसकी सीबीआई जांच कर रही है। इधर कांग्रेस नेता बिष्‍ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर उन्‍हें और कांग्रेस विधायकों को धमकाने का आरोप लगाया है।  साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के विधायकों से लेकर राजनीतिक नेताओं तक को धमकाया जा रहा है और उनके फोन टैप किये जा रहे हैं।
रावत ने कहा कि हमारे विधायकों को धमकाने के लिये कोई रिश्तेदार के वेश में आ रहा है, कोई शुभचिंतक के रूप में और कोई जान-पहचान वाले के तौर पर मिलने आ रहा है और उनके जरिये हमारे विधायकों को धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने इस आरोप को एक बार फिर दोहराया कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके पुत्र साकेत बहुगुणा ने एक गैंग बनाकर उनकी चुनी हुई सरकार को गिरा दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्‍तराखंड, शक्ति परीक्षण, स्टिंग, राजनीति में सनसनी, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी, 10 मई को विधानसभा शक्ति परीक्षण, कांग्रेस, भाजपा, congress, bjp, sting, uttarakhand, floor test, vote of confidence.
OUTLOOK 08 May, 2016
Advertisement