Advertisement
16 November 2016

नोटबंदी की घोषणा से पहले भाजपा के लोगों को सूचित कर दिया गया : राहुल

google

जापान और गोवा में मोदी के बयानों की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, करीब 18-20 लोगों की कतारों मेें मौत हो गई और प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी हंस रहे हैं। उनको स्पष्ट करना चाहिए कि वह हंस रहे हैं या रो रहे हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि 500 और 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बारे में भाजपा के लोगों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। राहुल ने सवाल किया, यह कैसे हो सकता है कि प्रधानमंत्री की ओर से आठ नवंबर को घोषणा करने से पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के लोगों ने करोड़ों रूपये जमा करा दिए?

उन्होंने कहा, भाजपा के लोग हाथों में 2000 रूपये की नोटों की गड्डियां पकड़े देखे गए हैं। ये तस्वीरें मोदी के एलान करने से पहले इंटरनेट पर आईं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मोदी सरकार का यह कदम बड़ा घोटाला साबित होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी इस एलान के बारे में नहीं बताया गया था। राहुल ने कहा, मुझे है लगता कि वित्त मंत्री भी विमुद्रीकरण के बारे में नहीं जानते थे। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, भाजपा, कांग्रेस, राहुल गांधी, पीएम मोदी, pm modi, rahul gandhi, note ban, bjp, congress
OUTLOOK 16 November, 2016
Advertisement