Advertisement
02 February 2025

'मतदान से पहले 'झाड़ू' के तिनके बिखर रहे', आरकेपुरम में AAP पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।  दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने एक फरवरी को पेश किए गए बजट का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार बीजेपी सरकार।"

पीएम मोदी ने कहा, "कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है, ये बजट भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। पहले बजट का नाम सुनते ही पांच दिन पहले मध्यम वर्ग के लोगों की नींद उड़ जाती थी। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे, इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिला।"

Advertisement

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, मैं आपकी मुसीबत को दूर करने की गारंटी देता हूं। हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है, जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे, जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने, संवारने में ऊर्जा लगाए।"

पीएम मोदी ने कहा, "इस बार के बजट से दिल्ली के बुजुर्ग को भी बड़ा फायदा होने वाला है। रिटायर कर्मचारियों का टैक्स भी कम होगा और उनकी पेंशन बढ़ जाएगी। सीनियर सिटीजन के लिए बीजेपी वरदान साबित होने वाली है। दिल्ली बीजेपी ने बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन की घोषणा की है। हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "हिंदुस्तान के विकास में हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है, ये बीजेपी ही है, जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्सपेयर्स को पुरस्कार देती है। 0-12 साल पहले तक, कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता। मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति, कल जो बजट आया है, वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है।"

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Election 2025, Delhi Election, PM Narendra Modi, AAP, RK Puram
OUTLOOK 02 February, 2025
Advertisement