बंगाल चुनाव: इन 19 नेताओं ने भाजपा को पहुंचाया नुकसान, पार्टी को बदलना पड़ेगा फार्मूला?
पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जहां बड़ी जीत मिली है। वहीं बीजेपी दो अंको में सिमट कर रह गई है। पार्टी ने जिन बड़े नेताओं पर भरोसा जताया था वे फिसड्डी साबित हुए। पिछले 2 साल में टीएमसी के लगभग 17 विधायकों सहित 30 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इनमें से 13 विधायक सहित 19 चुनाव हार गए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी को आगे अपनी रणनीति में बदलाव करनी पड़ेगी।
यहां देखें हारे हुए प्रमुख बीजेपी उम्मीदवारों के नाम
राजीव
बनर्जी
सीटः दोमजुर
TMC से आए
42620
वोटों से हार
वैशाली डालमिया
सीट: बाली
TMC से आए
6237
वोटों से हार
रवींद्रनाथ भट्टाचार्य
सीटः सिंगुर
TMC से आए
25923
वोटों से हार
विश्वजीत कुंडू
सीटः कलना
TMC से आए
7478
वोटों से हार
दीपक हलदर
सीटः डायमंड हार्बर
TMC से आए
16996
वोटों से हार
शिलभद्र दत्ता
सीटः खड़दह
TMC से आए
28140 वोटों से हार
अरिंदम
भट्टाचार्य
सीटः जगतदल
TMC से आए
18364
वोटों से हार
सब्यसाची दत्ता
सीटः बिधाननगर
TMC से आए
7997 वोटों से हार