Advertisement
03 May 2021

बंगाल चुनाव: इन 19 नेताओं ने भाजपा को पहुंचाया नुकसान, पार्टी को बदलना पड़ेगा फार्मूला?

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जहां बड़ी जीत मिली है। वहीं बीजेपी दो अंको में सिमट कर रह गई है। पार्टी ने जिन बड़े नेताओं पर भरोसा जताया था वे फिसड्डी साबित हुए। पिछले 2 साल में टीएमसी के लगभग 17 विधायकों सहित 30 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इनमें से 13 विधायक सहित 19 चुनाव हार गए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी को आगे अपनी रणनीति में बदलाव करनी पड़ेगी।

यहां देखें हारे हुए प्रमुख बीजेपी उम्मीदवारों के नाम


राजीव
बनर्जी
सीटः दोमजुर
TMC से आए
42620
वोटों से हार

Advertisement


वैशाली डालमिया
सीट: बाली
TMC से आए
6237
वोटों से हार

रवींद्रनाथ भट्टाचार्य
सीटः सिंगुर
TMC से आए
25923
वोटों से हार

विश्वजीत कुंडू
सीटः कलना
TMC से आए
7478
वोटों से हार

दीपक हलदर
सीटः डायमंड हार्बर
TMC से आए
16996
वोटों से हार


शिलभद्र दत्ता
सीटः खड़दह
TMC से आए
28140 वोटों से हार


अरिंदम
भट्टाचार्य
सीटः जगतदल
TMC से आए
18364
वोटों से हार


सब्यसाची दत्ता
सीटः बिधाननगर
TMC से आए
7997 वोटों से हार

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021, बंगाल चुनाव, बीजेपी, टीएमसी, दलबदल, West Bengal assembly elections 2021, Bengal elections, BJP, TMC
OUTLOOK 03 May, 2021
Advertisement