Advertisement
11 July 2025

भागवत ने मोदी को दिया रिटायरमेंट का सुझाव! कांग्रेस बोली- 'बेचारे प्रधानमंत्री, ये कैसी घर वापसी है'

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 वर्ष की उम्र में संन्यास लेने संबंधी कथित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम के लिए यह कैसी घर वापसी है कि विदेश से लौटने पर सरसंघचालक ने उन्हें याद दिलाया कि इस साल वह 75 वर्ष के हो जाएंगे।

दरअसल, बुधवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख भागवत ने संघ विचारक दिवंगत मोरोपंत पिंगले के 75 वर्ष की आयु के बाद पद छोड़ देने संबंधी बयान का जिक्र किया।

भागवत ने विशेष रूप से पिंगले की टिप्पणी का उल्लेख किया कि जब 75 वर्ष की आयु का शॉल आपके ऊपर डाल दिया जाता है, तो इसका मतलब है कि आप एक निश्चित आयु तक पहुंच गए हैं और आपको एक तरफ हट जाना चाहिए तथा दूसरों को काम करने देना चाहिए।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, "बेचारे पुरस्कार-लोलुप प्रधानमंत्री! यह कैसी घर वापसी है - लौटने पर उन्हें सरसंघचालक ने याद दिलाया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 वर्ष के हो जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से यह भी कह सकते हैं कि 11 सितंबर 2025 को वह भी 75 वर्ष के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने!"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, prime minister Narendra Modi, jairam ramesh, rss mohan Bhagwat
OUTLOOK 11 July, 2025
Advertisement