Advertisement
14 October 2018

मध्य प्रदेश: पूर्व विधायक ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा

ANI

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इन राज्यों के कई नेता अपना दल बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

इसी कड़ी में रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व बीजेपी विधायक सुनील मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में पूर्व बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो गए।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा में शामिल हुए

Advertisement

बीजेपी भी अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपने पाले में लाने के प्रयास में लगी है। इस प्रयास में सफलता पाते हुए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को अपने पाले में शामिल कर लिया। पालीतानाखार से विधायक रामदयाल उइके ने शनिवार को कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में अगले महीने से चुनाव होना है। मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी राज्यों में 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhopal, BJP MLA, Sunil Mishra, Congress party
OUTLOOK 14 October, 2018
Advertisement