07 November 2020
बिहार विधानसभा चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का कोरोना संक्रमण से एम्स पटना में निधन
File Photo
कोरोन संक्रमण के शिकार बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का आज पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया।
सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद श्री झा को पटना एम्स में भर्ती कराया गया। पहले से मधुमेह से पीड़ित बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का आज निधन हो गया।
उल्लेखनीय है कि झा काफी लंबे समय तक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से जुड़े रहे लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था ।