भाजपा नेता गिरिराज सिंह बोलेे, अब नोटबंदी के बाद लागू हो नसबंदी
गत सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने भी कहा था कि नसबंदी देश की जनसंख्या नियंत्रण में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा था कि देश में जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इसे अपनाना चाहिए।
संजय पासवान के इस सुर में सुर मिलाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत है और हर साल ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर इसमें बढ़ोतरी होती है। लिहाजा देश में नोटबंदी के बाद अब नसबंदी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहा है, जिस पर तुरंत नियंत्रण की जरूरत हैै।
नसबंदी पर इस तरह के बयान देने वाले गिरिराज सिंह ने अक्टूबर महीने में ही कहा था कि हिन्दुओं को अधिक बच्चा पैदा कर देश में उनकी जनसंख्या बढ़ाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। तब उन्होंने यह भी कहा था कि यह मेरा नहीं बल्कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विचार हैंं।
गौर हो कि भागवत ने अगस्त महीने में हिन्दुओं को अधिक बच्चा पैदा करने की सलाह दी थी।