Advertisement
14 October 2020

बिहार चुनाव: पहले चरण में 1066 प्रत्याशी मैदान में, 319 पर आपराधिक मामले

 बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1066 उम्मीदवार जोर आजमाएंगे, जिनमें से 319 प्रत्याशी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

         अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की 09 अक्टूबर को हुई स्क्रूटनी और 12 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद अब चुनावी मैदान में कुल 1066 उम्मीदवार रह गए हैं। इनमें से 319 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
        
         श्री सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव वाले गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 10 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद दिनारा और शेखपुरा में भी ऐसे प्रत्याशियों की संख्या अधिक है।
        
         अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर 03 नवंबर को होने वाले चुनाव में अबतक 340 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें से 12 उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी का पर्चा ऑनलाइन दाखिल किया है। तीसरे चरण के लिए 78 विधानसभा क्षेत्र में 07 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और अबतक 19 प्रत्याशी नामजदगी का पर्चा भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जमुई में 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार विधानसभा चुनाव, बिहार चुनाव, प्रथम चरण, 1066 प्रत्याशी मैदान में, आपराधिक मामले, उम्मीवारों कज पृष्ठभूमि, Bihar elections, candidates background, fray in the first phase, candidates criminal cases
OUTLOOK 14 October, 2020
Advertisement