Advertisement
13 October 2025

बिहार चुनाव: जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 65 नामों में प्रशांत किशोर का नाम नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं। अब प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी ने सोमवार को 65 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। हालांकि, किशोर का नाम सूची से गायब है।

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। 

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि इस सूची के जारी होने के साथ ही पार्टी ने अबतक चुनाव के लिए कुल 116 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, "पहली सूची में हमने 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी और दूसरी सूची में हमने 65 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी।"

किशोर ने बताया कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में 31 अत्यंत कमजोर वर्ग से, 21 अन्य पिछड़ा वर्ग से तथा 21 मुस्लिम हैं।

पार्टी ने हरनौत से कमलेश पासवान को मैदान में उतारा है, जो लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है, हालांकि उन्होंने तीन दशकों से वहाँ कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prashant Kishor, jan Suraj party, bihar assembly elections
OUTLOOK 13 October, 2025
Advertisement