भाजपा और जदयू के खेल में फंसी लोजपा? बिहार के इस दिग्गज नेता ने नीतीश पर भी लगाए बड़े आरोप
कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में टूट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने के लिए धन और सत्ता के दुरुपयोग का एक नमूना है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने लोजपा में टूट के लिए जदयू को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि यह सभी जानते हैं कि जदयू पिछले 10-15 वर्षों से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में विभाजन और टूट कराने में संलिप्त रहा है । उन्होंने कहा कि जदयू दलबदल कराने और पार्टी को तोड़ने का आदतन अपराधी है।
श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद दूसरी पार्टियों में विभाजन और दलबदल कराने कि काम मिल लिप्त है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार की सरकार जब सदन में बहुमत का आनंद ले रही है तब उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत है।