Advertisement
07 March 2018

राज्यसभा चुनावः भाजपा ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन्हें मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी  ने 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अरुण जेटली को उत्तरप्रदेश, रविशंकर प्रसाद को बिहार, धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत को मध्यप्रदेश से मैदान में उतारा गया है। 

मनसुखभाई मांडवीय और पुरुषोत्तम रुपाला को गुजरात से राज्यसभा भेजने की तैयारी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश और भूपेंद्र यादव को राजस्थान से भाजपा ने टिकट दिया है। 

उम्मीदवारों की सूची

Advertisement

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। अप्रैल और मई में खाली हो रही इन सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होगा। चुनाव की प्रक्रिया पांच मार्च को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी और 23 मार्च को मतदान होगा। इसी उसी दिन मतगणना भी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Arun Jaitley, UP, Ravi Shankar Prasad, Dharmendra Pradhan, Thawar Chand Gehlot, Prakash Javdekar, JP Nadda, RajyaSabha, जेटली, यूपी, रविशंकर प्रसाद, बिहार, नड्डा, राज्यसभा
OUTLOOK 07 March, 2018
Advertisement