Advertisement
25 August 2024

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, जम्मू-कश्मीर-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को यानी आज राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। नामों की सूची भी जारी की जा सकती है। इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान होगा। केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है। अब तक 13 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इस चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है।

 वहीं, बैठक में हरियाणा चुनाव के लिए भी भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी। हालांकि भाजपा ने सूची को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम में दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र आयोजित किया। 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में चुनाव एक अक्तूबर को होंगे। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी। 
 
 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Central Election Committee, meeting, names of candidates, assembly elections, Jammu-Kashmir, Haryana
OUTLOOK 25 August, 2024
Advertisement