Advertisement
22 October 2018

कांग्रेस का भाजपा से सवाल,राजस्थान में किसके चेहरे पर लड़ रही है चुनाव

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने मोदी और वसुंधरा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह स्पष्ट करे कि वह राज्य के विधानसभा चुनाव किस चेहरे को सामने रखकर लड़ रही है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पहले वसुंधरा जी का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ने की बात हुई, अब उनका चेहरा गायब हो गया है और कमल का फूल सामने रखकर चुनाव लड़ने की बात हो रही है।

जुगाड़ से जीतना चाहते हैं चुनाव

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि जीका जैसे वायरस का संक्रमण फैलने के बीच मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्री आम जनता की चिंता छोड़ चुनाव जीतने की जुगाड़ में लगे हैं। राज्य में बीमारियों का माहौल बन गया है, स्वाइनफ्लू से लोगों की जान जा रही है। जीका के मामलों की संख्या चिंतनीय है। सरकार में बैठे मुखिया, मंत्री और तमाम लोग चुनाव जीतने की जुगाड़ में लगे हैं। जीतने वाले नहीं हैं लेकिन इसमें लगे हैं कि जुगाड़ कैसे करें। सवाल है, लोगों की चिंता कौन करेगा?'

मनरेगा को कमजोर करने का लगाया आरोप

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जनता को भ्रमित कर भाजपा वोट ले लेती है, लोकतंत्र में यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार पर रोजगार गारंटी कानून मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जिले में डेढ़-दो लाख लोग लगते थे, अब हालत खराब कर दी गई है।  मनरेगा का जो एक्ट बना उसकी धज्जियां उड़ रही हैं। लोगों को काम नहीं मिल रहा है, जबकि मांगने पर काम मिलना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर ‘रिसर्जेंट राजस्थान’ के फायदों पर सवाल उठाया और कहा, ‘करोड़ों रूपये खर्च करके प्रदेश में रिसर्जेंट राजस्थान नाम का तमाशा हुआ। वसुंधरा राजे बताएं कि कितना निवेश आया?’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 22 October, 2018
Advertisement