Advertisement
29 October 2020

भाजपा ने राहुल गांधी के ट्वीट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव के दिन महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को प्रथम चरण के मतदान के दिन उन्होंने महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है जबकि पहले चरण में मतदान के लिए अपील करने का समय 48 घंटे पूर्व ही समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके राहुल गांधी ने इस तरह की अपील की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा था, “इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए। आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।” इस ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने ‘आज बदलेगा बिहार’ का हैशटैग भी दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, राहुल गांधी, ट्वीट, आदर्श आचार संहिता, उल्लंघन, चुनाव आयोग, शिकायत, BJP complains, Election Commission, Rahul Gandhi, tweet, violation, model code of conduct
OUTLOOK 29 October, 2020
Advertisement