Advertisement
15 April 2016

भाजपा जल्द करेगी उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों का एलान

गूगल

उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष बदलने की प्रक्रिया में हुई देरी के बाद पार्टी अब जल्द की उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। ऐसा पार्टी इसलिए भी कर रही है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने पहले ही उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। ऐसे में पार्टी भी जल्द ही एलान करने की तैयारी में है।

भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष केशव चंद्र मौर्य ने भी कहा है कि 24 अप्रैल के बाद पार्टी प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन की शुरुआत कर देगी। मौर्य के मुताबिक प्रदेश में भाजपा ने 265 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है इसलिए पार्टी अब उम्मीदवारों के चयन में देरी नहीं करेगी।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने आंतरिक सर्वे कराकर उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रारंभिक नाम तय कर लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही एलान कर प्रदेश में पार्टी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, उत्तर प्रदेश, बसपा, सपा, केशव मौर्य, नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव
OUTLOOK 15 April, 2016
Advertisement