उपचुनावः भाजपा ने घोषित किए गोरखपुर और फूलपुर से प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। ये उपचुनाव 11 मार्च को होंगे और इनके नतीजे 14 मार्च को आएंगे। इन सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह द्वारा खाली की गई गोरखपुर सीट से उपेंद्र शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया। वे गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा खाली की गई फूलपुर सीट से कौशलेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है। इन नामों की घोषणा नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने की।
BJP announces candidates for UP & Bihar By-Polls: KS Patel from Phoolpur & Upendra Shukla from Gorakhpur (UP), Rinky Pandey from Bhabua assembly & Pradeep Singh from Araria LS seat in Bihar.
— ANI (@ANI) February 19, 2018
बिहार के अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। यहां राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद चुनाव कराया जा रहा है। भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडेय को टिकट दिया गया है। यह सीट भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद रिक्त हुई है। रिंकी पांडेय स्व. पांडेय की पत्नी हैँ।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने डॉक्टर सुरहिता करीम को गोरखपुर और मनीष मिश्रा को फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है