Advertisement
05 March 2018

मेघालय की सियासत पर बोली कांग्रेस, ‘भाजपा नहीं चाहती लोकतंत्र’

ANI

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यहां सियासी ड्रामा जोरों पर है। कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सरकार बनाने में नाकाम रही। इसे लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि मेघालय को देखकर लगता है कि वे (भाजपा) वहां लोकतंत्र नहीं चाहते।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'भाजपा को महज 2 सीटें मिली, फिर भी वे 2 को 30 में बदल दिए। वे हमारी पार्टी के समर्थकों को तोड़ कर अपने साथ ले गए हैं। राज्यपाल को इस पर सहमत नहीं होना चाहिए, वे सबसे बड़ी पार्टी नहीं हो सकते हैं।'

शनिवार को आए विधानसभा के नतीजों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को विधानसभा की 60 सीटों में सबसे अधिक 21 सीटें हासिल हुई। वहीं राज्य में बीजेपी को महज 2 सीटें मिली थी। जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटें मिली।

Advertisement

खड़गे ने कहा, 'अकेली सबसे बड़ी पार्टी को अवसर अवश्य मिलना चाहिए। अगर हम बहुमत साबित नहीं कर पाते तो दूसरे नंबर की पार्टी को आमंत्रित करना चाहिए। वे लोकतंत्र नहीं चाहते हैं और डर का वातावरण बनाना चाहते हैं। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा, लोग धीरे-धीरे इसे समझेंगे।'

वहीं मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला ने कहा कि यह पहले से निश्चित था कि भाजपा, एनपीपी और यूडीपी (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी) तीनों पार्टियां एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में उनकी पार्टी को जनादेश मिला है।

पाला ने कहा, 'हमारा चुनाव से पहले किसी व्यक्ति से गठबंधन नहीं था। चुनाव कैम्पेन के समय से ही बीजेपी, एनपीपी और यूडीपी साथ थे जो कि अब साबित हो गया है। जनादेश असल में कांग्रेस पार्टी को दिया गया है।'

गौरतलब है कि 19 सीट हासिल करने वाली एनपीपी ने बीजेपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी के विधायकों के साथ रविवार को राज्यपाल के पास पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एनपीपी नेता कोनराड संगमा राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, democracy, create environment of fear, Mallikarjun Kharge, Meghalaya
OUTLOOK 05 March, 2018
Advertisement