Advertisement
03 March 2016

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद होंगे कई बदलाव

गूगल

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक अमित शाह के दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं। जिसमें संगठन में फेरबदल के अलावा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभारियों के कार्यभार को भी बदलने की बात है। इसके अलावा सरकार से संगठन में और संगठन से सरकार में भी कुछ पदाधिकारियों को भेजा जा सकता है। 

सूत्रों के मुताबिक इस साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है उसमें सबसे ज्यादा फोकस असम पर होगा। क्योंकि यहां सरकार बनाना पार्टी को आसान लग रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगले साल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी और संभव है कि राज्य के प्रभारी भी बदल दिए जाए। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा यह भी एक बैठक का महत्वपूर्ण विषय होगा। पार्टी में चल रही आंतरिक कलह और संघ के साथ संबंधों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, अमित शाह, प्रधानमंत्री, संघ, राज्य, विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 03 March, 2016
Advertisement