भाजपा चुनाव समिति की हुई बैठक, हरियाणा-महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा, आज आ सकती है सूची
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने को लेकर रविवार को बैठक की। सूत्रों ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी। वहीं हरियाणा की पहली लिस्ट सोमवार को आ सकती है।
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों राज्यों से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि मोदी को अमेरिका की उनकी 'सफल' यात्रा के लिए सम्मानित किया गया।पीएम मोदी शनिवार रात अमेरिका की अपनी यात्रा से दिल्ली लौट आए थे। मोदी ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया।
महाराष्ट्र में सीट बंटवारा...
महाराष्ट्र में शिवसेना और कुछ अन्य छोटे सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे के ऐलान में देरी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि घोषणा मंगलवार को की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिवसेना 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में लगभग 120-125 सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर सकती है।
21 अक्टूबर को चुनाव
महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। सीएम मनोहर लाल खट्टर और सीएम देवेंद्र फडनवीस फिर एक बार क्रमश: हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में बीजेपी का चेहरा बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा खत्म करने के केंद्र के फैसले को जनता का समर्थन और मोदी की लोकप्रियता के बल पर पार्टी को सत्ता कायम रखने की उम्मीद है।
मैदान में उतर सकती हैं ये हस्तियां
सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और हाल में भाजपा में शामिल होने वाली महिला पहलवान बबीता फोगट के चुनाव में पार्टी द्वारा मैदान में उतारे जाने की संभावना है। वहीं खट्टर के करनाल से चुनाव लड़ने की उम्मीद है, जहां से उन्होंने 2014 में जीत दर्ज की थी।