शाह ने शिवसेना को बताई अपने मन की बात, कहा- ‘हमारी इच्छा है कि साथ में रहें’
भाजपा और शिवसेना के बीच आई तल्खियों को कौन नहीं जानता। शिवसेना ने भले ही औपचारिक तौर पर एनडीए से गठबंधन नहीं तोड़ा है। लेकिन शिवसेना आए दिन बयानबाजी और राजनीतिक हरकतों से एक विपक्ष की तरह दिखाई देती है। नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक। रोजगार से लेकर किसान आत्महत्या तक, हर मामलों में शिवसेना भाजपा को घेरने से नहीं चूकती।
लेकिन इस बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना को लेकर क्या सोचते हैं, यह जानना भी जरूरी है। अमित शाह ने शिवसेना को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि वे चाहते हैं कि शिवसेना एनडीए के साथ रहे।
Hamari haardik icchha hai ke sath mein rahe: BJP President Amit Shah on Shiv Sena. pic.twitter.com/YmDtvG1DZR
— ANI (@ANI) April 6, 2018
शाह का बयान ऐसे वक्त में आया है जब पिछले दिनों शिवसेना ने अगला चुनाव अलग लड़ने का एलान किया था।
बता दें कि भाजपा अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ना केवल शिवसेना के संबंध पर बात अपने मन की बात कही बल्कि मुंबई में आयोजित सभा से विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कार्यकर्ताओं से 2019 के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया। शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की तुलना बाढ़ से करते हुए कहा कि उनके आगे सब पेड़ गिर गए हैं। विपक्ष की एकजुटता की कोशिशों पर तीखा तंज कसते हुए शाह ने कहा, “पूरा विपक्ष एक साथ आने की बात कर रहा है। जब बाढ़ आती है तो सब वृक्ष खत्म हो जाते हैं और एक वट वृक्ष बचता है। उसमें ही नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते सब चढ़ जाते हैं। इसी तरह मोदी की बाढ़ में सब साथ आ गए हैं।”