नगालैंड में मिला भाजपा को जदयू और निर्दलीय प्रत्याशी का साथ, जानिए क्या है समीकरण
नगालैंड में भाजपा-एनडीपीपी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। इस बीच इस गठबंधन को जदयू और एक निर्दलीय उम्मीदवार का भी साथ मिल गया है। जदयू के हिस्से एक सीट आया है। वहीं निर्दलीय विधायक तोंगपंग ने भी भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।
Independent candidate Tongpang Ozukum submits his letter of support to BJP in Kohima #NagalandElection2018 pic.twitter.com/FjUliF2dA7
— ANI (@ANI) March 3, 2018
Janata Dal (United) Nagaland has decided to support the BJP in formation of a stable govt in Nagaland: JD(U) Nagaland #NagalandElection2018 pic.twitter.com/n0V2xdQE5N
— ANI (@ANI) March 3, 2018
जदयू की ओर से कहा गया कि वह स्थायी सरकार के गठन के लिए भाजपा को अपना समर्थन दे रही है। अब तक 59 में से 53 सीटों के नतीजे आ गए हैं जिसमें भाजपा-एनडीपीपी को 27 और एनपीपी के खाते में भी 27सीटें गई हैं। ऐसे में दो उम्मीदवारों के समर्थन से भाजपा-एनडीपीपी 29 सीटों पर पहुंच गई है।