Advertisement
08 June 2017

ना किसानों का कर्ज माफ, ना बोनस, म‍िली बस गोलियां: राहुल गांधी

Twitter

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ना किसानों का कर्ज माफ करती है, ना उन्हें बोनस देते हैं, बस गोलियां देते हैं। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी से हुए 6 किसानों की मौत के बाद राहुल गांधी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि किसानों की इस बदहाली के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज सिंह जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी ने अमीरों के हजारों करोड़ रुपये टैक्स माफ कर दिए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते, किसानों को मुआवजा नहीं दे सकते। मोदी सिर्फ किसानों को गोली दे सकते हैं।


Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया, "मैं सिर्फ किसानो के परिवारों से मिलना चाहता था उनकी बात सुनना चाहता था,
कोई कारण नहीं दिया बस कहा कि गिरफ्तार कर रहे हैं।"


गौरतलब है कि मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के पास हिरासत में ले लिया है। वे पहले मोटरसायकल पर सड़क के रास्ते मंदसौर जाना चाह रहे थे। जिसको लेकर प्रशासन ने राहुल गांधी को मंदसौर जाने से रोक लिया इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई। झड़प के बाद पुलिस ने राहुल गांधी को मोटर सायकल से उतार दिया जिसके बाद राहुल गांधी पैदल ही रवाना हो गए थे। फिर उन्हें नीमच के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp government, farmers, debt, bonuses, firing, Rahul Gandhi
OUTLOOK 08 June, 2017
Advertisement