Advertisement
19 February 2025

राजस्थान में भाजपा सरकार ने पेश किया बजट, साल 2030 तक के लिए साधे ये लक्ष्य, जानें बड़ी बातें

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया, जिसमें रोजगार और जलापूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित प्रमुख पहलों की घोषणा की गई।

बुधवार को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए कुमारी, जिनके पास वित्त विभाग का भी प्रभार है, ने आगामी वर्ष में सरकारी विभागों और राज्य उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की।

उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही राज्य में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर जनता द्वारा व्यक्त विश्वास को सही साबित किया है।’’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य के विकास को दर्शाने वाली जीडीपी वर्ष 2025-26 में बढ़कर 19,89,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।"

वित्त मंत्री ने कहा, "हम वर्ष 2030 तक 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं... हमने अल्प अवधि में पूंजीगत व्यय में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है और 9,600 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण किया है तथा 13,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का उन्नयन किया है।"

उन्होंने घोषणा की कि 2 लाख नए घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे और इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 60,000 करोड़ रुपये की लागत से नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 58 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तथा पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं।

दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के आय-व्यय अनुमान प्रस्तुत करके की। बजट सत्र की शुरुआत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देगी।  

गौरतलब है कि विपक्षी कांग्रेस कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों पर सरकार से जवाब मांग रही है। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bjp government, bhajanlal sharma cm, deputy cm diya, rajasthan budget 2025
OUTLOOK 19 February, 2025
Advertisement