भाजपा की सरकार ने मसूद अजहर को भारत की जेल से भेजा था पाकिस्तान: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के हवेरी में शनिवार को एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी से मेरा एक छोटा सा सवाल है, इन सीआरपीएफ के जवानों को शहीद किसने किया? जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया का नाम क्या है? क्या भाजपा की सरकार ने मसूद अजहर को हिंदुस्तान की जेल से पाकिस्तान नहीं भेजा था?'
'कर्जमाफी को लॉलीपॉप कह रहे हैं पीएम'
राहुल गांधी ने नोटबंदी और किसानों के मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने किसानों का 11 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कर्जमाफी को लॉलीपॉप कह रहे हैं।
'पीएम चौकीदारी नहीं करते'
राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और पीएम मोदी ने राफेल डील के रूप में उन्हें 30,000 करोड़ तोहफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पीएम चौकीदारी नहीं करते।