Advertisement
09 March 2019

भाजपा की सरकार ने मसूद अजहर को भारत की जेल से भेजा था पाकिस्तान: राहुल गांधी

ANI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के हवेरी में शनिवार को एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी से मेरा एक छोटा सा सवाल है, इन सीआरपीएफ के जवानों को शहीद किसने किया? जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया का नाम क्या है? क्या भाजपा की सरकार ने मसूद अजहर को हिंदुस्तान की जेल से पाकिस्तान नहीं भेजा था?'

'कर्जमाफी को लॉलीपॉप कह रहे हैं पीएम'

राहुल गांधी ने नोटबंदी और किसानों के मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने किसानों का 11 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कर्जमाफी को लॉलीपॉप कह रहे हैं।

Advertisement

'पीएम चौकीदारी नहीं करते'

राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और पीएम मोदी ने राफेल डील के रूप में उन्हें 30,000 करोड़ तोहफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पीएम चौकीदारी नहीं करते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, jaish-e-mohammad, pakistan, indian jail, congress prez rahul gandhi
OUTLOOK 09 March, 2019
Advertisement