Advertisement
31 May 2024

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जताया विश्वास

 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि आम चुनाव में बहुमत लेकर भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार केंद्र में सरकार का गठन करेगी।

शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ शुक्रवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे और दर्शन किए तथा विशेष पूजा-अर्चना की।

सूत्रों ने बताया कि तीनों नेता हेलीकॉप्टर से दौसा पहुंचे और मंदिर में दर्शन किए। बाद में पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बहुत बड़े बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश एवं प्रदेश की खुशहाली तथा अच्छी बारिश की प्रार्थना की है। मंदिर में उनके दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

 

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP government, third time, leadership of Prime Minister Narendra Modi, Rajasthan Chief Minister Bhajan lal sharma
OUTLOOK 31 May, 2024
Advertisement