Advertisement
19 June 2021

आगरा के अस्पताल को क्लीन चिट देकर सरकार ने न्याय की उम्मीदों पर फेरा पानी, कराई ‘‘जांच की मॉक ड्रिल’’: प्रियंका गांधी

FILE PHOTO

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा के श्रीपारस अस्पताल को क्लीन चिट मिलने के मामले में शनिवार को यूपी सरकार पर निशाना साधा है।. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने ‘‘जांच का मॉक ड्रिल’’ किया। परिजनों की गुहार को अनसुना करके सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया है।

बता दें कि पारस अस्पताल द्वारा कथित 'मॉक ड्रिल' की जांच कर रहे डॉक्टरों की एक टीम ने क्लीन चिट दे दी  जिसमें कहा गया है कि उस अभ्यास का कोई सबूत नहीं मिला जिसके दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई और 22 मरीजों की मौत हो गई।

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया, ''विडंबना देखिए, खबरों के अनुसार, आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके 'मॉकड्रिल' की और यूपी की बीजेपी सरकार ने क्लीन चिट देकर जांच की 'मॉकड्रिल' कर दी। सरकार और अस्पताल, दोनों का रास्ता साफ। मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया।''

Advertisement

दूसरी लहर के दौरान अस्पताल के मालिक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मॉकड्रिल करके पांच मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने की बात की गई थी। इससे  22 लोगों की मौत होने का दावा किया गया था, हालांकि, बाद में वीडियो वायरल होते ही अस्पताल के मालिक डॉ. अरिंजय जैन ने सफाई पेश दी थी और किसी भी मरीज से ऑक्सीजन हटाए जाने की बात से इनकार किया था। मामला सामने आने के बाद अस्पताल को प्रशासन ने सीज कर दिया था और वहां भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया था। इसके साथ ही यूपी सरकार नमामले की जांच के आदेश दिए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, govt, UP, mock drill, inquiry, Priyanka Vadra, clean chit, Agra, hospital
OUTLOOK 19 June, 2021
Advertisement