भाजपा केरल, असम और बंगाल में आईटी विशेषज्ञों के जरिए करेगी उग्र प्रचार
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी का अच्छा खासा भार इंफॉर्मेशन टेकनॉलॉजी सेल (आईटी) पर डाल रखा है। बंगलूर में 1000 लोगों की मजबूत आईटी टीम केरल में भाजपा के प्रचार को नई आक्रामक छवि देने के लिए तैयार हो गई है। इसी तरह की तैयारी पश्चिम बंगाल और असम के लिए की जा रही है। बंगाल और असम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ मध्य प्रदेश और गुजरात के भाजपा आईटी सेल को लगाया जा रहा है।
भाजपा की बंगलूरू इकाई ने शहर में रहने वाले मलयाली समर्थकों की एक बड़ी बैठक बुलाई और उसमें मलयाली समर्थकों को जुटाया गया। कर्नाटक भाजपा कम्यूनिकेशन सेल के संयोजक सी. पाटिल ने बताया कि विभिन्न पेशों के सैंकड़ों मलयाली प्रोफेशनल ने केरल में मदद करने का वादा किया है। अब हम उनकी सेवाओं को एक संगठित ढंग से इस्तेमाल करने की योजना बना रहे है।
कुछ दिनों पहले दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर 300 के करीब सोशल नेटवर्क पर सक्रिय समर्थकों की विशेष बैठक को भी इस क्रम में देखा जा सकता है। भाजपा और संघ दोनों अपनी शक्तियों को, खास तौर से आईटी क्षेत्र में केंद्रित करने की तैयारी में हैं। बताया जाता है कि केरल में तो करीब 40 आईटी विशेषज्ञ जो केरल के ही रहने वाले हैं, अगले सप्ताह तक वहां जाकर प्रचार में जुट जाएंगे। ऐसी ही तैयारी बंगाल और असम में भी भाजपा कर रही है। पार्टी से जुड़े आईटी विशेषज्ञों की कई बैठकें इन राज्यों का मोर्चा संभालने के लिए हो चुकी हैं।