ओवैसी का तंज, भाजपा के लिए यूपी में गाय मम्मी और पूर्वोत्तर में यम्मी
अवैध बूचड़खानों और गौ-तस्करी पर पूरी तरह से पाबंदी लाने के आदेश पर ओवैसी ने कहा, ‘भाजपा का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में गाय उसकी मम्मी है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह यम्मी है।’
यूपी में सीएम योगी आदित्य नाथ ने पुलिस को गौ-तस्करी को पूरी तरह से रोकने और अवैध बूचड़खानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से यूपी में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कई बूचड़खानों को प्रशासन द्वारा बंद किया जा चुका है।
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका उल्लेख भी किया था। लेकिन इसके उलट पूर्वोत्तर के राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर भाजपा ने बीफ बैन न करने की घोषणा की है।
ओवैसी ने भाजपा के ऐसे कदम पर ही निशाना साधा है। भाजपा ने ऐलान किया कि अगर पूर्वोत्तर के राज्यों में वह सत्ता में आएगी तो बीफ बैन नहीं करेगी।
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। पूर्वोत्तर में रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानते हैं और वहां बीफ ज्यादा खाया जाता है। मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में ईसाईयों की संख्या बहुत ज्यादा है और वे सभी लोग बीफ खाते हैं।
2011 की जनगणना के मुताबिक, नागालैंड में कुल 20 लाख लोग रहते हैं जिसमें से 88 प्रतिशत लोग ईसाई धर्म के हैं। मिजोरम में 87 प्रतिशत और मेघालय में 75 प्रतिशत ईसाई हैं। वहां पर गौहत्या पर पाबंदी नहीं है।