15 August 2025
सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा अनैतिकता के हद तक जाने को तैयार: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘‘वोट चोरी’’ के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल कुर्सी पर बने रहने के लिए अनैतिकता की हद तक जाने को तैयार है।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक संदेश में यह दावा भी किया कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस तरह दुरुपयोग हुआ है कि उच्चतम न्यायालय को सरकार को आईना दिखाना पड़ा।