Advertisement
24 October 2020

भाजपा के बिहार चुनाव प्रचार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

File Photo

बिहार चुनाव 2020 के अंतिम चरण पर पहुंचने से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। दरअसल, बिहार चुनाव का जिम्मा संभालने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी फडणवीस ने खुद शनिवार को ट्वीट कर दी। उन्होंने मराठी में लिखा, मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन हो गया हूं। दवा और उपचार जारी है।

फडणवीस ने अपने साथ संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच करवाने की अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP Leader, Ex CM of Maharashtra, Devendra Fadanvis, Covid positive, देवेंद्र फडणवीस, कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी, महाराष्ट्र, बिहार चुनाव
OUTLOOK 24 October, 2020
Advertisement