Advertisement
30 May 2017

भाजपा नेता का बयान, ‘पार्टी सत्ता में आई तो मेघालय में गो मांस होगा सस्ता’

Demo Pic

सोमवार को मेघालय के भाजपा नेता बर्नार्ड मरक ने कहा, “मेघालय में कई भाजपा नेता गोमांस खाते हैं। मेघालय जैसे शहर में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं उठता। मेघालय में बीजेपी नेताओं को पहाड़ी क्षेत्रों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और संवैधानिक प्रावधानों के बारे में अच्छी तरह पता है।”

बूचड़खानों को कानूनी रूप से मान्यता दी जाएगी

बर्नार्ड ने बूचड़खानों को कानूनी मान्यता देने की बात करते हुए कहा, “यदि बीजेपी 2018 में सत्ता में आती है तो गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी। इसके बजाय मांस की उचित दर तय की जाएगी और बूचड़खानों को कानूनी रूप से मान्यता दी जाएगी, जिससे गो मांस और अन्य मांसों की कीमतें कम घटेंगीं।” बर्नार्ड मरक ने कहा, “गोमांस महंगा होने के कारण इसे सभी नहीं खरीद सकते। सरकार मांस की कीमतों में एकरूपता लाने में नाकाम रही है, जो जनता के लिए उत्पीड़न है। मेघालय के खुले बाजारों में बिकने वाले मांस की जांच के लिए उचित बूचड़खाने नहीं हैं।”

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, leader, Statement, Power, Beef, Cheaper, Meghalaya
OUTLOOK 30 May, 2017
Advertisement