Advertisement
15 November 2020

सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद चुने गए भाजपा विधानमंडल दल के नए नेता

File Photo

कटिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तारकिशोर प्रसाद को सुशील कुमार मोदी की जगह पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर श्री तारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !"

मोदी ने आगे ट्वीट में कहा, "भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा । कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।"

Advertisement

भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है। आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहा है ।

तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। कटिहार जिले से आने वाले तारकिशोर प्रसाद की पार्टी में अच्छी पकड़ मानी जाती है। 64 साल के तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी ने कटिहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। जहां से उन्होंने लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की है। 2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तारकिशोर प्रसाद चुनाव जीतने में सफल हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP Legislature Party, New Leader Taar kishore Ji, Sushil Kumar Modi, Deputy CM of Bihar, तारकिशोर जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री, सीएम नीतीश कुमार, बिहार चुनाव परिणाम, एनडीए की सरकार
OUTLOOK 15 November, 2020
Advertisement