Advertisement
12 June 2016

संगम किनारे यूपी और देश पर भाजपा करेगी विचार मंथन, कई दिग्‍गज पहुंचे

google

चर्चा की शुरुआत शाम 5 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषण से होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को कार्यक्रम के आखिर में पार्टी का राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। कार्यकारिणी का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली भी होगी।

कार्यकारिणी की बैठक के बीच इलाहाबाद के स्वागत पोस्टरों में सुलतानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी के पोस्टर उनके सीएम दावेदारी की कहानी जरुर कह रहे हैं। पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहाबाद में स्पष्ट किया है कि भाजपा को यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा किसी दूसरे नेतृत्व की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व का पूरे विश्व में डंका बज रहा है ऐसे में किसी दूसरे नेतृत्व की कोई जरूरत नहीं है। जब यूपी में नेतृत्व की जरूरत होगी तो राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि किसे यूपी की कमान सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान इस पोस्टर दावेदारी से नाराज भी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इलाहाबाद, संगम नगरी, भाजपा, वरुण गांधी, पीएम मोदी, अमित शाह, amit shah, pm modi, varun gandhi, allahabad, bjp
OUTLOOK 12 June, 2016
Advertisement