Advertisement
24 November 2016

जो पीएम मोदी का विरोध कर रहे, भक्‍तों की नजरों में वह राष्‍ट्रविरोधी : दिग्विजय

google

दिग्विजय ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार ने काला धन रखने वाले महज पांच प्रतिशत लोगों के खिलाफ नोटबंदी का जो वज्र अस्त्र चलाया, उससे देश के 95 प्रतिशत आम लोगों को परेशानी हो रही है। यह फैसला मोदी सरकार की असफलता दर्शाता है। उन्होंने नोटबंदी के संदर्भ में कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री का विरोध करता है, तो भाजपा नेताओं की टीम और मोदी भक्त उसे राष्‍ट्रविरोधी करार देने पर तुल जाते हैं।

दिग्विजय ने कहा, देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि अगर आप प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं, तो आप राष्‍ट्रभक्‍त हैं और अगर आप उनका विरोध करते हैं, तो आप राष्‍ट्रविरोधी हैं। कांग्रेेस महासचिव ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में उदारीकृत विप्रेषण योजना :एलआरएस: के तहत भारत से बाहर धन भेजे जाने की सीमा को 75,000 डाॅलर से बढ़ाकर ढाई लाख डाॅलर तक पहुंचा दिया है। उन्होेंने दावा किया कि इस कदम से मौजूदा साल में 30,000 करोड़ डाॅलर का धन देश से बाहर गया है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, अगर मोदी सरकार काले धन पर ईमानदारी से अंकुश लगाना चाहती है, तो वह उन लोगों के नाम जाहिर करे जिन्होेंने पिछले एक साल में एलआरएस के तहत अपना पैसा देश से बाहर भेजा है।दिग्विजय ने कहा कि नोटबंदी का देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है और अप्रचलित मुद्रा बदलवाने के लिये आम नागरिकों को बैंकों की कतारों में घंटों खडे़ रहना पड़ रहा हैै। उन्होेंने दावा किया कि नोटबंदी के फैसले से न तो भ्रष्टाचार रुकेगा, न ही अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवाद पर प्रभावी अंंकुश लग सकेगा।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने मजाकिया लहजेे में कहा, लोग अक्सर आपसी चर्चा में कहते हैं कि कांग्रेस को विरोध करना नहीं आता और भाजपा सरकार चलाना नहीं जानती। उन्होंने राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाते हुए आरोप लगाया कि देश की अलग-अलग आतंकी वारदातों में भूमिका के आरोप में पकड़े गये दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के लोगों को सजा से बचाने की कोशिश की जा रही है।

दिग्विजय ने कहा, मैं प्रमाण के साथ बता सकता हूं कि बचाव पक्ष के साथ अभियोजन पक्ष के वकील भी मालेगांव के दो बम धमाकों, मोडासा धमाके, हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए धमाके, अजमेर की दरगाह में हुए धमाके और समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों के मामलों के आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगे हैं।

उन्होंने एनआईए पर सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, एेसा पहले कभी नहीं हुआ है कि एनआईए के मुखिया को दो..दो बार सेवा विस्तार दिया गया हो। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिग्विजय सिंह, पीएम मोदी, कांग्रेस, भाजपा, नोटबंदी, pm modi, digvijay singh, note ban, congress, bjp
OUTLOOK 24 November, 2016
Advertisement