भाजपा मंत्री ने किया बीयर बार का उद्घाटन, विवादों में फंसी योगी सरकार
भाजपा नेता स्वाति सिंह ने हाल ही में लखनऊ में ‘बी द बीयर’ का फीता काटा। ये बीयर बार राजधानी के गोमतीनगर इलाके में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मंत्री स्वाति सिंह ने बीयर बार का उद्घाटन 20 मई को किया था। बताया जा रहा है कि बार की मालकिन स्वाति सिंह की सहेली हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के लिए लोग स्वाति सिंह को खरी-खरी सुना रहे है।
शराबियों के सम्मान में, स्वाती सिंह मैदान में.... @myogiadityanath @BJP4UP @bjpswati @pandeyashishpa @RajanShukla_ https://t.co/765ohhZ68K
— विवेक सिंह (@viveksingh1512) 29 May 2017
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही कई जिलों में महिलाओं ने शराब के खिलाफ प्रदर्शन किया था। लेकिन अब मंत्री और उत्तरप्रदेश भाजपा में महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह के इस उद्घाटन कार्यक्रम से लोग हैरान हैं।
गौरतलब है कि स्वाति सिंह तब चर्चा में आई थीं जब बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर उनको गालियां देने के आरोप लगे थे। स्वाति के पति और दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में अभद्र बातें कह दी थी। जिसके जवाब में लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे बीएसपी नेताओं ने भी दयाशंकर की पत्नी को लेकर अभद्र नारे लगाए थे।