तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने गोरक्षा के मुद्दे पर छोड़ी पार्टी
तेलंगाना से भाजपा के विधायक टी राजा सिंह लोध ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि गोरक्षा के लिए उन्होंने ऐसा किया है तथा आरोप लगाया कि पार्टी गोरक्षा को लेकर कोई सहयोग नहीं दे रही है।
विधायक टी राजा ने अपना इस्तीफा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण को भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे लिए हिंदू धर्म और गोरक्षा प्राथमिकताएं हैं और राजनीति बाद में आती है। गोरक्षा के लिए मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। यह मुद्दा कई बार सदन में उठाया लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सहयोग नहीं दिया।
विधायक टी राजा ने आरोप लगाया कि पहले तेलंगाना के आसपास चेकपोस्ट लगाए जाते थे लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है। चेकपोस्ट हटाए जाने का मकसद ज्यादा से ज्यादा गोहत्या को बढ़ावा देना है।राजा सिंह ने कहा कि फर्जी गोरक्षकों के चलते, असली गोरक्षकों का नाम खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं और गौरक्षकों की मेरी टीम सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में गौहत्या पर रोक लगाएंगे।