Advertisement
06 December 2024

भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर महाराष्ट्र विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कालीदास कोलंबकर शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कोलंबकर शपथ लेंगे।

नौ बार विधायक रहे कोलंबकर ने सुबह ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में पुष्टि की कि वह दोपहर एक बजे राजभवन में ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन उन्हें शपथ दिलाएंगे।

 ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में वह 288 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे तथा सात दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नौ दिसंबर को होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।

फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा नीत महायुति गठबंधन के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा-शिवसेना-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीती। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP MLA Kalidas Kolambar, Oath, 'Pro tem Speaker', Maharashtra Legislative Assembly
OUTLOOK 06 December, 2024
Advertisement