Advertisement
19 March 2019

भाजपा विधायक के बेतुके बोल- मायावती रोज फेशियल करवाती हैं, हमारे नेता को क्या शौकीन कहेंगी

File Photo

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं नेताओं के एक दूसरे पर हमले व्यक्तिगत और बेतुके होते जाते हैं। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद विवादास्पद बयानबाजी शुरू हो गई है। अपने विवादित बयानों के लिए ही चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बार उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी की है।

यूपी के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'मायावती जी खुद रोज फेशियल करवाती हैं, वह हमारे नेता को क्या शौकीन कहेंगी। बाल पका हुआ है और रंगीन करवाकर आज भी अपने आप को मायावती जी जवान साबित करती हैं। 60 वर्ष की उम्र हो गई, लेकिन सब बाल काले हैं।'

दूसरे नेता भी पीछे नहीं

Advertisement

विवादास्पद बयानों में दूसरी पार्टियों के नेता भी पीछे नहीं हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जेडी(यू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के लिए विवादित बयान दिया। उन्होंने प्रशांत किशोर को 'बिहारी डकैत' तक कह दिया। उन्होंने एक रैली में कहा, 'बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में लाखों वोट कटवा दिए।‘ इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'सर जी, आपके बयान में बिहार के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग बिहार के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दर्शाता है, बस इस बात पर ध्यान दें कि आंध्र प्रदेश के लोग आपको फिर से क्यों वोट दें?'

'तुम भी अपने नाम के आगे पप्पू लिख लो'

वहीं, हरियाणा की भाजपा सरकार में शिक्षामंत्री अनिल विज ने भाजपा के सोशल मीडिया कैंपेन हैशटैग चौकीदार को लेकर विपक्ष की आलोचना को लेकर कहा कि उन्हें (कांग्रेस) अपने नाम के आगे 'पप्पू' जोड़ लेना चाहिए। अनिल विज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए कहा, 'हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा, तुम्हें तकलीफ हो रही है। तुम भी अपने नाम के आगे पप्पू लिख लो, हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे।'

'अगर ममता बनर्जी यहां कथक करें...'

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर में एक चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को 'पप्पू की पप्पी' कहा, जिसे लेकर विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया की और इसे निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा, 'पप्पू कहता है मैं प्रधानमंत्री बनूंगा...मायावती, अखिलेश यादव, पप्पू..और अब 'पप्पू की पप्पी' भी आ गई है। वह प्रियंका क्या पहले हमारे देश की बेटी नहीं थी क्या, कांग्रेस की बेटी नहीं थी क्या, आगे नहीं रहेगी क्या? क्या नया लेके आई है? उन्होंने कहा, 'अगर ममता बनर्जी यहां कथक करें, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी आएं और यहां गाना गाएं, उन्हें कौन सुनने जा रहा है?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP MLA Surendra Singh, bsp, mayawati, facial and dye
OUTLOOK 19 March, 2019
Advertisement