Advertisement
17 December 2017

भाजपा सांसद का दावा, गुजरात चुनाव में हार रही है पार्टी, कांग्रेस की बनेगी सरकार

ANI

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दावों, भविष्यवाणियों की झड़ी लगी हुई है। एग्जिट पोल में भाजपा की स्पष्ट जीत का अनुमान भी लगाया जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे करने में लगे हैं। इस बीच भाजपा से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतेगी।

एनडीटीवी के मुताबिक, काकड़े ने दावा किया, ‘‘पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी।’’ उन्होंने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी के चलते होगी।

उन्होंने कहा, "मैंने गुजरात में 6 लोगों की टीम भेजी थी। ये लोग गांवों में गए और किसानों, ड्राइवरों और मजदूरों से मिले। सर्वे और मेरा अनुमान कहता है कि बीजेपी को मेजॉरिटी नहीं मिलेगी।''

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगर कांग्रेस इस चुनाव को जीतती है, तो यह इसलिए होगा क्योंकि भाजपा ने अच्छा चुनाव प्रचार नहीं किया था।

काकड़े का यह अनुमान कितना सटीक बैठता है यह अभी कह पाना मुश्किल है, ऐसे में सोमवार तक जनादेश का इंतजार करना होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP MP, claim, BJP, losing, Gujarat elections, Congress, government
OUTLOOK 17 December, 2017
Advertisement