18 March 2016
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा
इसके साथ ही राज्यों में पार्टी संगठन में बदलाव से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सबसे अहम महत्वपूर्ण मुद्दा उत्तर प्रदेश को लेकर होगा। क्योंकि प्रदेश में भाजपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ना चाहती है और दिल्ली और बिहार की तरह कोई भूल नहीं करना चाहती। इसके साथ ही आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
बैठक में गांव, गरीब और किसान को लेकर भी पार्टी रणनीति बनाएगी कि कैसे सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। क्योंकि इस बार के आम बजट में सरकार ने किसानों, गांव और गरीबों के लिए कई प्रावधान किए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक के उद्घाटन को संबोधित करेंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।