Advertisement
03 January 2017

भाजपा ने कभी नहीं की धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति: राजनाथ

pib

जब नई दिल्ली में सिंह से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राममंदिर का मुद्दा उठा सकती है, तो उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को सावधान हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत का कथन बिल्कुल सही है और राजनीति में जाति या धर्म नहीं आना चाहिए। सिंह ने कहा कि भाजपा ने न तो ध्रुवीकरण की राजनीति की और न ही भविष्य में करेगी। मैं महसूस करता हूं कि यदि वह ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही होती तो उसे संसद में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता।

उन्होंने कहा कि पहली बार, किसी गैर कांग्रेस दल को संसद में स्पष्ट बहुमत मिला है। अब उस राजनीतिक दल, उसके कार्यकर्ताओं को दोष देना उचित नहीं है। शीर्ष अदालत के आदेश पर उन्होंने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा है, बिल्कुल सही है। शीर्ष अदालत ने जो कहा है, उससे मैं पूरी तरह सहमत हूं। उन्होंने कहा, राजनीति जाति, वंश या धर्म के आधार पर नहीं की जानी चाहिए। राजनीति बस मानवता एवं इंसाफ के नाम पर होनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, धार्मिक ध्रुवीकरण, राजनाथ, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 03 January, 2017
Advertisement