Advertisement
16 February 2016

राहुल गांधी पर भाजपा का पोस्टर हमला, हाफिज से जोड़ा रिश्ता

भाषा सिंह

भाजपा ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोल दिया है। आज भाजपा ने दिल्ली में एक पोस्टर लगाया है जिसमें राहुल गांधी को सीधे हाफिज सईद से जोड़ते हुए उन्हें पाकिस्तान से जोड़ने की कोशिश की गई है। 

दिल्ली की प्रमुख जगहों पर लगा यह पोस्टर भाजपा दिल्ली उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह चहल के नाम से जारी हुआ है। इसमें बेहद उग्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया है--गद्दारों के खिलाफ हल्ला बोल, हिंदुस्तानी धरती, पाकिस्तानी बोल, राहुल गांधी क्यों बोल रहे, हाफिज सईद के बोल, 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का एक ही सवाल—
इस तरह से 15 फरवरी को भाषा अध्यक्ष अमित शाह ने ब्लॉग लिखकर जो राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा था और जेएनयू पर हिंदुत्ववादी हमले को राष्ट्रवादी बहस में जिस तरह से उतार कर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई थी, उसी को आज पोस्टर के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कवायद की गई है।
जेएनयू पर राष्ट्रवाद को लेकर ध्रुवीकरण पर जुटी भाजपा की आगे की रणनीति यही दिखाई दे रही है कि जो भी ( व्यक्ति या पार्टी) जेएनयू में यूनियन और जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन के साथ खड़ा है, उसे देशद्रोही या आतंकवादियों से संबंध रखने वाला घोषित करने की कोशिश की जाए। इसी सोची-समझी रणनीति के तहत एक तरफ वामपंथी दलों और कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला जा रहा है। दरअसल, हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के सवाल पर बुरी तरह घिरी केंद्र सरकार जेएनयू को देशद्रोही, आतंकवाद समर्थक साबित करके अपनी तरह का राष्ट्रवाद पैदा कर समर्थन हासिल करने की फिराक में है। यही वजह है कि इन पोस्टरों में राहुल गांधी को सीघे-सीधे पाकिस्तानी हाफिज सईद की भाषा वाला दिखाया गया है। अब जमीन पर कांग्रेस इसका कैसे जवाब देती है, ये सामने आना बाकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rahul dandhi, congress, bjp, jnu, poster, amit shah, blog, attack
OUTLOOK 16 February, 2016
Advertisement