Advertisement
26 September 2025

'भाजपा पेपर चोर', उत्तराखंड में पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी ने छात्रों के आंदोलन को दिया समर्थन

उत्तराखंड में हालिया स्नातक स्तर की परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर विपक्षी दलों का हमला तेज हो गया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि आज भाजपा का दूसरा नाम है - पेपर चोर। उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा, "देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है।"

राहुल ने लिखा, "उत्तराखंड का यूकेएसएसएससी  पेपर लीक इसका ताज़ा उदाहरण है। लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन बीजेपी ने चोरी से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।"

Advertisement

उन्होंने लिखा, "हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक रोकने के लिए मज़बूत और पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए। लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंदकर बैठी है - क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोज़गारी की नहीं, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है।"

राहुल ने लिखा, "बेरोज़गारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है। पेपर चोरों को पता है - अगर युवाओं को रोज़गार नहीं भी मिलेगा, तो भी वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे। युवा सड़कों पर हैं और नारा दे रहे हैं - ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़!’ यह सिर्फ़ युवाओं की नौकरी की लड़ाई नहीं है, यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है। मैं हर छात्र और युवा के साथ इस न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा हूं।"

गौरतलब है कि 21 सितंबर को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की तीन पन्ने लीक हो गए थे। इसके विरोध में बेरोजगार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र देहरादून परेड ग्राउंड के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP paper chor, Uttarakhand, UKSSSC paper leak case, rahul gandhi, congress
OUTLOOK 26 September, 2025
Advertisement